होह्होट: बर्फ और हिम से सजा मंच, सांस्कृतिक-पर्यटन समन्वय की मधुर प्रस्तुति
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:59:21 2026-01-13
दिसंबर 2025 से चीन के चीन के अंतरिक मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के होह्होट नगर में बर्फ़ और हिम खेलों, सांस्कृतिक अनुभवों तथा आधुनिक उपभोग गतिविधियों को समाहित करते हुए 300 से अधिक शीतकालीन कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से एक ओर जहाँ संस्कृति और पर्यटन के समन्वय को गहराई मिली है, वहीं दूसरी ओर शीतकालीन उपभोग की गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
