होह्होट: बर्फ और हिम से सजा मंच, सांस्कृतिक-पर्यटन समन्वय की मधुर प्रस्तुति (5)

होह्होट: बर्फ और हिम से सजा मंच, सांस्कृतिक-पर्यटन समन्वय की मधुर प्रस्तुति
होह्होट में बारहवाँ राष्ट्रीय जनसामान्य हिम-बर्फ़ ऋतु (इनर मंगोलिया उप-स्थल) का शुभारंभ हुआ। यह दृश्य माछोंगशान स्की स्थल पर आयोजित उद्घाटन समारोह का है।