विश्व के सर्वाधिक ऊँचाई स्थित रेलवे सिग्नल कार्य क्षेत्र का विशेष दौरा

विश्व के सर्वाधिक ऊँचाई स्थित रेलवे सिग्नल कार्य क्षेत्र का विशेष दौरा

समुद्र तल से 4,886 मीटर की ऊँचाई पर शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के नाछू नगर के अंडो काउंटी अंतर्गत गांगनी ग्राम प्रखंड में स्थित ज़ाग्या ज़ांगबू सिग्नल कार्यक्षेत्र विश्व का सर्वाधिक ऊँचाई वाला रेलवे सिग्नल कार्यक्षेत्र के रूप में माना जाता है। यहाँ वर्ष भर तीव्र शीत पवन चलती रहती है और ठंड असहनीय रहती है, जबकि शीत ऋतु में तापमान प्रायः शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तक गिर जाता है।

वर्ष 2018 में स्थापित इस कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी तांगगुला दक्षिण, ज़ाग्या ज़ांगबू और श्वेचामा—इन तीन उच्च हिमालयी स्टेशनों के सिग्नल उपकरणों के दैनिक रखरखाव और तकनीकी खराबियों के निवारण की है। हान, तिब्बती और मंगोल सहित विभिन्न जातीय समुदायों से आए 10 युवा कर्मचारी यहाँ स्थायी रूप से कार्यरत हैं। इनकी औसत आयु 32 वर्ष से कम है; सबसे अधिक आयु 37 वर्ष और सबसे कम मात्र 26 वर्ष है। अत्यंत कठोर प्राकृतिक परिस्थितियों का सामना करते हुए ये युवा कर्मचारी सदैव सकारात्मक मनोभाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उच्च स्तर की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ वे आगामी वसंतोत्सव यात्रा अवधि के लिए रेलवे सुरक्षा की मज़बूत आधारशिला रख रहे हैं, रेल परिचालन की निर्बाधता सुनिश्चित कर रहे हैं और लाखों परिवारों के सुरक्षित व सुखद पुनर्मिलन की रक्षा कर रहे हैं।