शीत्सांग के ज़ांडा में हिमपात के बाद गुगे साम्राज्य के अवशेष चित्रोपम सौंदर्य में निखरे
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:01:43 2026-01-26
24 जनवरी को शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश के आली क्षेत्र के ज़ांडा ज़िले में भारी हिमपात हुआ, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित सांस्कृतिक धरोहर गुगे साम्राज्य के पुरातात्विक स्थल बर्फ़ की श्वेत चादर से आच्छादित हो गए, जिससे भव्य और मनोहारी हिम दृश्य उभरकर सामने आया।
