चोंगछिंग में निर्मित मानवयुक्त पर्यटन पनडुब्बी का आपूर्ति-पूर्व परीक्षण सम्पन्न

चोंगछिंग में निर्मित मानवयुक्त पर्यटन पनडुब्बी का आपूर्ति-पूर्व परीक्षण सम्पन्न

हाल ही में, चोंगछिंग के वूशान ज़िले की स्थानीय प्रौद्योगिकी कंपनी कुनलियन मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से अनुसंधान एवं निर्मित "जियाओज़ि" नामक मानवयुक्त पर्यटन पनडुब्बी का श्वांगलोंग झील में आपूर्ति-पूर्व परीक्षण किया गया।

जानकारी के अनुसार,  "जियाओज़ि"  पनडुब्बी के केबिन में चार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इसमें स्वचालित बाधा-निवारण तथा सुरक्षित आपात सतह-उद्भव प्रणाली सुसज्जित है, जिससे सामान्य पर्यटक बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के भी जलमग्न विश्व का अनुभव कर सकते हैं। वर्तमान में "जियाओज़ि" पनडुब्बी को हैनान के सान्या, चोंगछिंग के युबेई सहित कई पर्यटन स्थलों पर सफलतापूर्वक परिचालन में लाया जा चुका है तथा इसे इंडोनेशिया से लगभग सौ इकाइयों के आदेश प्राप्त हुए हैं।