शीत्सांग के शिगात्से में जनसामान्य ने उत्सव के साथ किया कृषक नववर्ष का स्वागत
(जन-दैनिक ऑनलाइन)10:28:36 2026-01-23
20 जनवरी को शिगात्से में कृषक नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर, शिगात्से नगर के सांगझूज़ी क्षेत्र के अंतर्गत नेरिश्योंग ग्राम पंचायत स्थित छुसोंग गाँव में ग्रामीण जौ से बनी पारंपरिक मदिरा का आस्वादन करते हुए, गाय-भेड़ के मांस का सेवन कर, गीत-नृत्य के साथ हर्षोल्लासपूर्वक कृषक नववर्ष मना रहे थे।
शिगात्से का कृषक नववर्ष, ल्हासा सहित अन्य क्षेत्रों में मनाए जाने वाले शीत्सांग नववर्ष से लगभग एक माह पूर्व आता है। शिगात्से नगर को प्राचीन काल से ही “शीत्सांग का अन्नागार” कहा जाता है। ऐतिहासिक रूप से, शिगात्से के निवासियों ने कृषि कार्य में बाधा न पड़े और नववर्ष शांतिपूर्वक मनाया जा सके, इस उद्देश्य से नववर्ष को कृषि-विश्राम काल, अर्थात् शीत्सांग पंचांग के बारहवें महीने में मनाने की परंपरा शुरू की, जो आज तक निरंतर चली आ रही है।
