चीन के सूचना एवं औद्योगिक मंत्रालय ने 6G परीक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत की
21 जनवरी को चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता तथा सूचना एवं संचार विकास विभाग के निदेशक शिये छुन जानकारी साझा करते हुए बताया कि चीन ने 6G तकनीक के शोध एवं विकास का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस चरण में 300 से अधिक प्रमुख तकनीकों का भंडार तैयार किया गया है। हाल ही में 6G तकनीक के परीक्षण का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है।
शिये छुन ने आगे बताते हुए कहा कि, “उचित पूर्वानुमान और अग्रिम तैयारी हमारी सूचना अवसंरचना निर्माण की मुख्य कार्यशैली में से एक है।”इस कार्यशैली के आधार पर, चीन ने विश्व का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी सूचना अवसंरचना नेटवर्क विकसित किया, जिसमें 5G बेस स्टेशनों की संख्या 48.38 लाख तक पहुँच चुकी है और देश के सभी कस्बों तथा 95 प्रतिशत प्रशासनिक गाँवों में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसके अलावा, चीन में 5G प्रगति नेटवर्क (5G-A) 330 से अधिक शहरों में फैल चुका है, गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क (10GPON) पोर्ट की संख्या 3.162 करोड़ तक पहुँच चुकी है, देश के 2/3 शहरों ने गीगाबिट शहर मानक हासिल कर लिया है और कुछ शहरों में 10 गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क के पायलट शुरू हो चुके हैं, वहीं 42 “दस-हजार कार्ड आधारित बुद्धिमान कम्प्यूटिंग” क्लस्टर स्थापित किए गए हैं, जिनकी कुल स्मार्ट कम्प्यूटिंग क्षमता 1,590 EFLOPS से अधिक है, जो विश्व स्तर पर अग्रणी है और देश के कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग के तेज़ विकास को मजबूती प्रदान करती है।