चीन-लाओस रेलखंड से युन्नान कॉफी बीन्स की पहली विशेष मालगाड़ी रवाना
16 जनवरी को चीन-लाओस रेलवे से कॉफी बीन्स की पहली विशेष मालगाड़ी युन्नान प्रांत के निंगअर स्टेशन से प्रस्थान कर फुजिआन प्रांत के शिआमन शहर की ओर रवाना हुई। यह एक 682 टन पुअर कॉफी बीन्स से पूरी तरह लदी हुई कंटेनर मालगाड़ी थी। इस पूरे मार्ग की लंबाई 2834 किलोमीटर की है, जिसे पूरा करने में केवल 3 दिन लगते हैं। पारंपरिक सड़क मार्ग की तुलना में, यह यात्रा 4 दिन कम समय में पूरी होती है, जिससे समय और लॉजिस्टिक लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी।
युन्नान प्रांत चीन का सब से बड़ा कॉफी उत्पादन क्षेत्र है, जहां का उत्पादन पूरे देश के कुल उत्पादन का 90 प्रतिशत से अधिक है। पुअर शहर, कॉफी के प्रमुख उत्पादन क्षेत्र के रूप में, कॉफी की खेती के स्वर्णिम क्षेत्र में स्थित है। कॉफी बीन्स जैसे उच्च मानकों वाले माल की परिवहन गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिये, चीन राष्ट्रीय रेलवे ब्यूरो के कुनमिंग विभाग द्वारा वास्तविक स्थिति के अनुसार एक विशेष लॉजिस्टिक योजना तैयार किया गया, जिसके तहत“प्वाइंट-टू-प्वाइंट”कंटेनर ढुलाई सेवा को बढ़ावा दिया है। साथ ही माल की लोडिंग व परिवहन की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेष कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है, ताकि माल सुरक्षित और उच्च दक्षाता वाले तरीके से गंतव्य तक पहुँच सके।
वर्ष 2021 के अंत में संचालन शुरू होने के बाद से, चीन-लाओस रेलवे का कुल माल ढुलाई संख्या 7 करोड़ 30 लाख टन से अधिक हो चुका है। माल की श्रेणियां शुरुआती 10 से अधित प्रकारों से बढ़कर अब 3800 से अधिक हो गई हैं, और इसका व्यवसाय 19 देशों और क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
