हिमपात के बाद पेइचिंग शहर की मनोहारी झलकियाँ

हिमपात के बाद पेइचिंग शहर की मनोहारी झलकियाँ
18 जनवरी को पेइचिंग के जिंगशान पार्क में लोग फॉरबिडन सिटी (कुकुंग) के हिमाच्छादित दृश्य का अवलोकन और फोटोग्राफी करते नजर आए।

18 जनवरी को हिमपात के बाद पेइचिंग श्वेत चादर में लिपटा नजर आया, और नागरिकों व पर्यटकों ने बड़ी संख्या में बाहर निकलकर बर्फीले दृश्यों का आनंद लिया।