चीन ने इंटरनेट उपग्रहों के 19वें समूह का सफल प्रक्षेपण किया
(CRI)13:43:16 2026-01-20
पेइचिंग समयानुसार 19 जनवरी को दोपहर के बाद 3 बजकर 48 मिनट पर, चीन ने हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से लांगमार्च-12 वाहक रॉकेट का इस्तेमाल कर निम्न-कक्षा वाले इंटरनेट उपग्रहों के 19वें समूह का सफल प्रक्षेपण किया। इन उपग्रहों ने अपनी नियोजित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रवेश किया, जो एक पूर्ण सफलता का प्रतीक है।
