2025 में चीन में रेल यात्रियों की संख्या 450 करोड़ से अधिक


चित्र VCG से है

वर्ष 2025 में, चीन में रेलवे द्वारा कुल 458.8 करोड़ यात्री यात्राएँ पूरी की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती हैं। इसी अवधि में माल परिवहन 527.3 करोड़ टन रहा, जिसमें 2.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

यह जानकारी 8 तारीख को आयोजित वर्ष 2026 की राष्ट्रीय रेलवे पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन कार्य बैठक में चीनी राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन द्वारा जारी की गई।

बैठक में चीनी राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन के प्रमुख सोंग श्योदे ने बताया कि “चौदहवीं पंचवर्षीय योजना” अवधि के दौरान, देशभर में रेलवे का परिचालन मार्ग विस्तार 1.65 लाख किलोमीटर तक पहुँच गया है, जिनमें उच्च गति रेल मार्गों की लंबाई 50 हजार किलोमीटर के आँकड़े को पार कर चुकी है। यात्री परिवहन टर्नओवर, माल प्रेषण मात्रा, माल परिवहन टर्नओवर तथा परिवहन घनत्व के मामले में देश विश्व में अग्रणी बना हुआ है। उच्च गति, उच्च पठारी, अत्यधिक शीत क्षेत्रों और भारी भार वहन करने वाली रेल तकनीकों में भी देश ने अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है, जबकि स्मार्ट तथा हरित प्रौद्योगिकियों का तेज़ी से विकास हुआ है।

सोंग श्योदे ने यह भी स्पष्ट किया कि, “आधुनिकीकृत रेलवे अवसंरचना प्रणाली में निरंतर सुधार हो रहा है, जो आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को सशक्त समर्थन प्रदान कर रहा है।”