वांग यी ने ईरानी विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी ने 15 जनवरी को ईरान के विदेश मंत्री अराकची से टेलीफोन पर बातचीत की।
बातचीत के दौरान अराकची ने वांग यी को ईरान की ताज़ा स्थिति और हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालिया अशांति बाहरी शक्तियों द्वारा भड़काई गई थी, लेकिन इस समय देश में स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है। अराकची ने कहा कि ईरान बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, साथ ही संवाद और समाधान के मार्ग खुले रखे गए हैं। उन्होंने यह अपेक्षा व्यक्त की कि चीन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगा।
वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का सम्मान और पालन करता है। चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में किसी भी प्रकार के बल प्रयोग या धमकी का विरोध करता है, साथ ही किसी भी देश द्वारा अपनी इच्छा दूसरों पर थोपने या “जंगल राज” की वापसी जैसे प्रयासों का भी कड़ा विरोध करता है।
वांग यी ने विश्वास व्यक्त किया कि ईरान की सरकार और जनता एकजुट होकर मौजूदा कठिनाइयों को पार करेंगी, राष्ट्रीय स्थिरता को बनाए रखेंगी और अपने वैध अधिकारों एवं हितों की रक्षा करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि चीन सभी पक्षों से अपेक्षा करता है कि वे शांति को महत्व दें, संयम रखें और संवाद तथा परामर्श के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करें। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।