पेइचिंग में चीनी प्रधानमंत्री ने अपने कनाडाई समकक्ष से मुलाकात की

(CRI)13:46:54 2026-01-16

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 15 जनवरी की दोपहर पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीन की आधिकारिक यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात और बातचीत की।

प्रधानमंत्री ली ने कहा कि वर्तमान समय दोनों देशों के संबंधों के लिए एक नए मोड़ का प्रतीक है। चीन, कनाडा के साथ रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करते हुए संवाद और संचार को और बढ़ाने, आपसी राजनीतिक विश्वास को गहरा करने, एक-दूसरे के मूल हितों का सम्मान करने तथा मतभेदों को दरकिनार कर समानताओं की खोज करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि चीन कनाडा के साथ व्यावहारिक सहयोग का निरंतर विस्तार करते हुए दोनों देशों के विकास को नई गति और प्रेरणा देना चाहता है।

ली छ्यांग ने बताया कि चीन और कनाडा के बीच आर्थिक पूरकता अत्यंत मजबूत है और सहयोग की संभावनाएं व्यापक हैं। चीन विकास रणनीतियों के सामंजस्य को प्रोत्साहित करने, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान को पुनर्स्थापित और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कृषि से संबंधित सरकारी संवाद तंत्र का भरपूर उपयोग करना चाहिए ताकि द्विपक्षीय व्यापार में स्थिर वृद्धि सुनिश्चित हो, व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा सके और स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल तकनीक, आधुनिक कृषि, एयरोस्पेस, उन्नत विनिर्माण एवं वित्त जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहराई दी जा सके।

चीनी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि चीन कनाडाई कंपनियों को चीन में निवेश के लिए आमंत्रित करता है और आशा करता है कि कनाडा, अपने देश में निवेश करने वाली चीनी कंपनियों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और गैर-भेदभावपूर्ण व्यावसायिक वातावरण प्रदान करेगा।

वहीं, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा-चीन संबंधों का एक लंबा और स्थायी इतिहास रहा है। उन्होंने यह उल्लेख किया कि कनाडा चीन जनवादी गणराज्य को मान्यता देने वाले पहले पश्चिमी देशों में से एक था। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, कनाडा हमेशा एक-चीन नीति का दृढ़ता से पालन करता रहा है।

उन्होंने कहा कि कनाडा पारस्परिक सम्मान के आधार पर चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संवाद और सहयोग को और मजबूत करने, आपसी पूरकताओं का पूरा लाभ उठाने और व्यापार, ऊर्जा, हरित अर्थव्यवस्था, कृषि तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इच्छुक है।

प्रधानमंत्री कार्नी ने स्पष्ट किया कि कनाडा चीनी उद्यमों का कनाडा में निवेश और व्यापार करने के लिए स्वागत करता है और कनाडाई कंपनियों को चीन के साथ गहरे सहयोग के प्रति पूर्ण विश्वास है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में आ रहे व्यापक परिवर्तनों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कनाडा, चीन के साथ संचार और सहयोग को बढ़ाने, संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका का समर्थन करने, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को सुदृढ़ करने और बहुपक्षवाद की रक्षा करते हुए विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।