वांग यी ने कनाडा की विदेश मंत्री से भेंट की
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 15 जनवरी को पेइचिंग में यात्रा पर आयी कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि प्रधान मंत्री माइक कार्नी ने चीन की यात्रा शुरू की है, जो 8 साल के बाद किसी केनेडियन प्रधान मंत्री की पहली चीन-यात्रा है। यह यात्रा द्विपक्षीय सम्बंध के लिए मोड़ने वाली और प्रतीकात्मक महत्व रखती है। दोनों देशों के नेता भेंटवार्ता करने वाले हैं। विश्वास है कि यह द्विपक्षीय सम्बंध का नया भविष्य प्रशस्त करेगी। चीन कनाडा के साथ संपर्क मजबूत कर विश्वास बढ़ाने, रुकावट दूर कर सहयोग गहराने को तैयार है ताकि द्विपक्षीय सम्बंध में नयी परिस्थिति के समक्ष स्थिरता से अच्छी तरह ठोस कदम उठाया जाए।
आनंद ने कहा कि कनाडा की नयी सरकार चीन के साथ सम्बंध को बड़ा महत्व देती है। प्रतीक्षा है कि मौजूदा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में वार्तालाप की बहाली करेगी, अधिक परस्पर लाभकारी उपलब्धियां प्राप्त करेगी और बहुपक्षीय मामलों में समन्वय व सहयोग मजबूत करेगी।