उम्मीद है कि सम्बंधित पक्ष मध्य पूर्व शांति के लिए अधिक लाभदायक काम करेंगेः चीनी विदेश मंत्रालय
(CRI)14:06:06 2026-01-15
ईरान की स्थिति के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 जनवरी को नियमित प्रेस वार्ता में सम्बंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन इस का समर्थन और आशा करता है कि ईरानी सरकार और जनता वर्तमान कठिनाई दूर कर राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखेगी।
प्रवक्ता ने बल दिया कि चीन बाहरी शक्ति का किसी देश के आंतरिक मामले में दखलंदाज़ी करने का विरोध करता है और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंधों में बल- प्रयोग या उसके प्रयोग की धमकी देने का पक्षधर नहीं है। चीन की उम्मीद है कि सम्बंधित पक्ष मध्यपूर्व की शांति व स्थिरता के लिए अधिक लाभदायक काम करेंगे।