ईरान की स्थिरता की उम्मीद और समर्थन करता है चीन: चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 13 जनवरी को नियमित प्रेस वार्ता में सम्बंधित सवाल के जवाब में बल दिया कि चीन ईरान द्वारा राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने की उम्मीद और समर्थन करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि हम हमेशा दूसरे देश के आंतरिक मामले में दखलंदाजी करने का विरोध करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध में बल प्रयोग या बल प्रयोग की धमकी का विरोध करते हैं। हम सम्बंधित पक्षों से मध्यपूर्व की शांति व स्थिरता के लिए अधिक लाभदायक काम करने की आशा करते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन ईरान की स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएगा।
ईरान के साथ व्यापार करने वाले देश पर अमेरिका की संभावित कर वृद्धि के प्रति प्रवक्ता ने कहा कि टैरिफ मुद्दे पर चीन का रुख बहुत साफ़ है। टैरिफ़ युद्ध में कोई विजेता नहीं है। चीन अपने वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।