नए वर्ष में युद्धकुशलता बढ़ाने के लिए सैन्य प्रशिक्षण अभियान शुरू

नए वर्ष में युद्धकुशलता बढ़ाने के लिए सैन्य प्रशिक्षण अभियान शुरू

नए साल की शुरुआत में पूरे सैन्य बल ने नए वर्ष की सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों की शुरुआत कर दी। पिछले कई दिनों से, रेगिस्तान और गॉबी पठार से लेकर तटीय क्षेत्रों तक, बर्फीले उच्च पठार से लेकर घने पर्वतीय जंगलों तक, पूरे सैन्य बल ने कड़ी प्रशिक्षण और युद्ध तैयारी की लहर खड़ी कर दी है। सैनिक अपने साहस और दृढ़ संकल्प को निखारते हुए उच्च स्तरीय युद्धक क्षमता हासिल करने में जुटे हैं।