पेइचिंग स्थित भारतीय दूतावास में “विश्व हिन्दी दिवस” का आयोजन

3 जनवरी 2026 को, भारत के चीन स्थित दूतावास ने "विश्व हिन्दी दिवस" का आयोजन किया, जिस में हिन्दी विशेषज्ञों, पेइचिंग के विश्वविद्यालयों के छात्र और मिडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में, युवा छात्रों ने विभिन्न प्रदर्शनात्मक रूपों के माध्यम से अपनी हिंदी अध्ययन की उपलब्धियाँ प्रदर्शित कीं, और संचार के दौरान अपनी भाषा कौशल का अभ्यास भी किया।


चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत जी ने संबोधन दिया। (जन-दैनिक ऑनलाइन की सूनयना)

कार्यक्रम की शुरुआत में, चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत जी (Pradeep Kumar Rawat) ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज चीन के अनेक विद्वान हिंदी भाषा में गहरी रुचि रखते हैं, और हिंदी भारत की संस्कृति और समाज को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। छिंग्हुवा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर और डायरेक्टर प्रो. च्यांग चिनखुई विशेष अतिथि के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।


"विश्व हिन्दी दिवस" गतिविधि (जन-दैनिक ऑनलाइन की सूनयना)


"विश्व हिन्दी दिवस" गतिविधि (जन-दैनिक ऑनलाइन की सूनयना)

सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान सत्र के दौरान, छात्रों ने हिंदी गीत "तुम ही हो" प्रस्तुत किया। इसके अलावा प्रतिभागियों ने स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिससे कार्यक्रम का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और जीवंत बन गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें हिंदी भाषा अध्ययन और संबंधित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।


"विश्व हिन्दी दिवस" गतिविधि (जन-दैनिक ऑनलाइन की सूनयना)