शिनजियांग के झाओसू में नववर्ष स्वागत हेतु अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:12:00 2026-01-04
नववर्ष के प्रथम दिन, शिनजियांग के झाओसू काउंटी में स्थित स्थानीय आर्द्रभूमि उद्यान में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत भ्रमण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यटकों के लिए कज़ाख जाति की पारंपरिक विवाह रस्मों, “मानास” महाकाव्य के गायन-पाठ, तथा ‘”जांगगर” पर आधारित नाट्यात्मक प्रस्तुतियों सहित अनेक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
