2025 में चीन में 4.15 खरब किलोग्राम अनाज की ख़रीद, किसानों की बिक्री व्यवस्था सुचारु


3 जुलाई 2025 को, अन्हुई प्रांत में अनाज किसान टीम ने व्यवस्थित ढंग से अनाज जमा कर बिक्री की। (VCG)

चीनी राष्ट्रीय खाद्य एवं सामग्री भंडारण ब्यूरो के नवीनतम सांख्यिकीय आँकड़ों के अनुसार, 2025 में विभिन्न प्रकार के उद्यमों द्वारा कुल 4.15 खरब किलोग्राम अनाज की ख़रीद की गई, जो लगातार तीसरे वर्ष 4 खरब किलोग्राम से ऊपर बनी हुई है। पूरे वर्ष के दौरान अनाज बाज़ार का संचालन सुचारु रहा और कीमतें समग्र रूप से स्थिर होकर बढ़त की ओर लौटती रहीं।

बाज़ार-आधारित ख़रीद के संदर्भ में, अनाज ख़रीद के लिए वित्तीय संसाधनों और भंडारण क्षमता जैसी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया तथा निजी अनाज कंपनियों को बाज़ार में सक्रिय रूप से ख़रीद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पूरे वर्ष में बाज़ार-आधारित ख़रीद का अनुपात 90 प्रतिशत के पार रहा, जिससे अनाज वितरण प्रणाली की दक्षता में निरंतर सुधार देखा गया हुआ।

नीतिगत भंडारण के बारे में, अनाज ख़रीद के चरम मौसम में कुछ प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में कीमतें अपेक्षाकृत कम रहने की स्थिति को देखते हुए, गेहूँ और चावल के न्यूनतम समर्थन मूल्य ख़रीद तंत्र को समय पर सक्रिय किया गया। वर्ष भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 22.5 अरब किलोग्राम गेहूँ और चावल की ख़रीद की गई।