चीन के एकीकरण के महान कार्य में बाधा डालने वाला कोई भी प्रयास विफल होना तय है- वांग यी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 30 दिसंबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित "वर्ष 2025 अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और चीन की कूटनीति संगोष्ठी" में भाषण देते हुए कहा कि मातृभूमि के पूर्ण एकीकरण की ऐतिहासिक प्रवृत्ति को बाधित करने का कोई भी प्रयास अनिवार्य रूप से विफलता में समाप्त होगा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस वर्ष थाईवान की मातृभूमि में वापसी की 80वीं वर्षगांठ है। मातृभूमि का पूर्ण एकीकरण एक ऐतिहासिक मिशन है जिसे हमें राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए कानून के अनुसार पूरा करना होगा।
वांग यी ने कहा कि थाईवान का मुद्दा चीन का आंतरिक मामला है और चीन के मूल हितों से जुड़ा हुआ है। "थाईवान की स्वतंत्रता" ताकतों की लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयों और अमेरिका द्वारा थाईवान को बड़े पैमाने पर हथियारों की बिक्री के जवाब में, हम अवश्य ही दृढ़ता से इनका विरोध करते हैं और इनका जोरदार मुकाबला करते हैं।