नववर्ष के स्वागत हेतु दुनहुआंग दीपोत्सव का भव्य आयोजन
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:46:27 2025-12-30
हाल के दिनों में, चीन के गांसू प्रांत के दुनहुआंग शहर में रंगीन दीपों के निर्माण और स्थापना का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि दुनहुआंग दीपोत्सव का सृजन कर नववर्ष का स्वागत किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को “हज़ार वर्षों की भव्य आभा · समृद्ध युग का दुनहुआंग” विषय पर आधारित 2026 दुनहुआंग दीपोत्सव का उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह दीपोत्सव 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक, दुनहुआंग नाइट मार्केट में आम जनता के लिए निःशुल्क रूप से खुला रहेगा।
