चीनी सृजन वैश्विक सरगर्म शब्द बन गया हैः चीनी विदेश मंत्रालय
(CRI)08:56:41 2025-12-29
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 26 दिसंबर को हुई नियमित प्रेस वार्ता में सम्बंधित सवाल के जवाब में बताया कि सृजन से चीनी अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास हुआ और वैश्विक आर्थिक बहाली को प्रेरणा दी और विभिन्न देशों की जनता के लिए कल्याण लाया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में चीनी सृजन एक वैश्विक सरगर्म शब्द बन गया। चीन का सृजन सूचकांक पहली बार विश्व के शीर्ष दस में पहुंचा। एआई लार्ज मॉडल से एआई तथा हुमानॉइड रोबोट के गहरे मिश्रण तक चीन की नयी वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियों ने पूरे विश्व को चौंका दिया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में चीन वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन की तेज गति बनाए रखेगा, वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग मजबूत करेगा और विश्व के लिए अधिक सार्वजनिक उत्पाद प्रदान करेगा ताकि विश्व वैज्ञानिक व आर्थिक विकास के लिए अधिक योगदान दिया जाए।