चीन ने थाईवान को हथियार बेचने सम्बंधी अमेरिकी सैन्य उद्यमों और व्यक्तियों के प्रति जवाबी नियंत्रण का कदम उठाया
चीनी विदेश मंत्रालय ने 26 दिसंबर को ख़बर जारी कर कहा कि अमेरिका द्वारा हाल ही में चीन के थाईवान क्षेत्र को बड़े पैमाने पर हथियार बेचने की घोषणा करने पर चीन विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून के मुताबिक इधर कुछ साल थाईवान को हथियार बेचने में भाग लेने वाले 20 अमेरिकी सैन्य उद्यमों और 10 वरिष्ठ प्रबंधकों के प्रति जवाबी नियंत्रण का कदम उठाने का फैसला किया है।
उसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बल दिया कि थाईवान सवाल चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है, जो चीन-अमेरिका सम्बंध में पहली पार नहीं करने वाली लाल रेखा है। थाईवान सवाल पर रेखा पार करने वाली किसी भी कार्रवाई को चीन का शक्तिशाली जवाबी हमला मिलेगा। थाईवान को हथियार बेचने में भाग लेने वाले किसी भी उद्यम व व्यक्ति को अपनी गलती के लिए कीमत चुकानी होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन फिर अमेरिका से एक चीन सिद्धांत और तीन संयुक्त विज्ञप्तियों पर कायम रहकर अमेरिकी नेता का वादा लागू कर थाईवान को हथियारों से सशक्त करने की खतरनाक कार्रवाई बंद करने, थाईवान जलडमरूमध्य की शांति बर्बाद करना बंद करने और कथित थाईवानी स्वतंत्रता शक्ति को गलत संकेत नहीं भेजने का अनुरोध करता है। चीन राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की सुरक्षा के लिए शक्तिशाली कदम उठाता रहेगा।