जापान की साइबर जवाबी हमले की शुरूआत करने की नीति पर चीन ने गंभीर चिंता जतायी
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 26 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि जापानी मंत्रिमंडल ने स्पष्ट रूप से कथित साइबर जवाबी हमले की शुरूआत करने की मंजूरी दी। यह जापान का साइबर प्रतिरक्षा से साइबर हमले की ओर परिवर्तित होने का नीतिगत बदलाव है, जो जापान द्वारा दूसरे विश्व युद्ध के पराजित देश के नाते अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था तोड़ने की कुचेष्टा का और एक सबूत है। चीन इसके प्रति गंभीर चिंता व्यक्त करता है।
रिपोर्ट के अनुसार जापानी मंत्रिमंडल ने हाल ही में साइबर सुरक्षा रणनीति का नया संस्करण पारित किया, जिसने पुलिस और प्रतिरक्षा दस्ते को साइबर हमला मिलने के बाद जवाबी हमला करने की शुरूआत करने का अधिकार सौंपा है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन साइबर क्षेत्र में जापान की खतरनाक कार्रवाई का डटकर विरोध करता है और जापान से ठोस कदमों से शांति संविधान का पालन करने तथा वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय नियमों व व्यवस्था का पालन करने का अनुरोध करता है।
प्रेस वार्ता में लिन च्येन ने जापान के रिकार्ड प्रतिरक्षा बजट पर टिप्पणी करते समय कहा कि इससे जापान के दक्षिणपंथ का दुष्ट चेहरा दर्शाया गया है। चीन सभी शांतिप्रिय देशों के साथ किसी भी सैन्यवाद की बहाली को दृढ़ता से रोकेगा और एक साथ दूसरे विश्व युद्ध की उपलब्धियों की सुरक्षा करेगा।