इंडोनेशिया दवारा यूएन मानवाधिकार परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में कर्तव्य निभाने का समर्थन करता है चीन
(CRI)09:24:59 2025-12-26
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 25 दिसंबर को नियमित प्रेस वार्ता में सम्बंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन इंडोनेशिया को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एशिया प्रशांत ग्रुप का नामांकन प्राप्त कर वर्ष 2026 में मानवधिकार परिषद का अध्यक्ष बनने पर बधाई देता है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन इंडोनेशिया द्वारा परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में कर्तव्य निभाने का समर्थन करता है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ वार्ता मजबूत कर सच्चा बहुपक्षवाद लागू करने और एक साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य का स्वस्थ विकास बढ़ाने को तैयार है।