वैश्विक हरित ऊर्जा परिवर्तन में चीन का योगदान सभी के लिए स्पष्ट है: चीनी विदेश मंत्रालय
(CRI)09:24:10 2025-12-26
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सम्बंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वैश्विक हरित ऊर्जा परिवर्तन में चीन का योगदान सभी के लिए स्पष्ट है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हरित विकास चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण की परिभाषित विशेषता है। वैश्विक जलवायु शासन में मौजूद कमियों की पृष्ठभूमि में, चीन एक जिम्मेदार रवैया बनाए रखेगा, विभिन्न देशों के साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करेगा, कठिनाइयों को दूर करेगा और संयुक्त रूप से वैश्विक सतत् विकास को बढ़ावा देगा।