बाओतोउ–यिनछुआन हाई-स्पीड रेल लाइन का संपूर्ण परिचालन जल्द

बाओतोउ–यिनछुआन हाई-स्पीड रेल लाइन का संपूर्ण परिचालन जल्द

चीन राष्ट्रीय रेलवे समूह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाओतोउ से यिनछुआन तक की हाई-स्पीड रेल परियोजना का बाओतोउ–हुईनॉन्ग रेलखंड 23 दिसंबर को बनकर पूर्ण रूप से परिचालन में लाया जाएगा, जिससे नए युग में पश्चिमी क्षेत्र के व्यापक विकास को नई गति मिलेगी।

बाओतोउ–यिनछुआन हाई-स्पीड रेल बाओतोउ स्टेशन से प्रारंभ होकर यिनछुआन स्टेशन तक जाती है। इसकी मुख्य लाइन की कुल लंबाई 519 किलोमीटर है और इसे 250 किलोमीटर प्रति घंटा की अभिकल्पित गति के साथ चरणबद्ध रूप से निर्मित किया गया है। इनमें से, 97 किलोमीटर लंबा हुईनॉन्ग–यिनछुआन खंड अक्टूबर 2024 में ही परिचालन में आ चुका है, जबकि इस बार उद्घाटित होने वाला बाओतोउ–हुईनॉन्ग खंड 422 किलोमीटर लंबा है।