ग्रीष्मकालीन महल की सत्रह-धनुषी पुल पर दिखा “स्वर्णिम किरणों का सुरंग-भेदन” दृश्य
(जन-दैनिक ऑनलाइन)14:58:29 2025-12-22
21 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति के अवसर पर, चीन की राजधानी पेयचिंग स्थित ग्रीष्मकालीन महल (यीहेयुआन) की सत्रह-धनुषी पुल पर “स्वर्णिम किरणों का सुरंग-भेदन” दृश्य ने अनेक पर्यटकों और फोटोग्राफी प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित किया।
