गांसू के आकसाई में बर्फबारी के बाद मरुस्थलीकरण नियंत्रण कार्य तेज
(जन-दैनिक ऑनलाइन)13:38:27 2025-12-18
शीतकालीन हिमपात के बाद, गांसू प्रांत के जिउछ्वान शहर स्थित आकसाई कज़ाख स्वायत्त ज़िले में कुमताग मरुस्थल की सीमा पर निर्माण कार्य तेज़ हो गया है। परियोजना कर्मी रेत अवरोधक संरचनाएँ बिछाने में जुटे हुए हैं और गांसू प्रांत के जिउछ्वान शहर के छीलीन पर्वत की उत्तरी तलहटी में स्थित आकसाई क्षेत्र के जल-स्रोत संरक्षण एवं पारिस्थितिक संरक्षण–पुनर्स्थापन परियोजना को क्रमबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं। इस परियोजना का कुल दायरा लगभग 14,800 हेक्टेयर है, जिसमें इंजीनियरिंग आधारित रेत स्थिरीकरण, रेत/निर्जन भूमि को बंद कर वनीकरण, तथा कृत्रिम झाड़ीदार वनों की स्थापना सहित मरुस्थलीकरण रोकथाम और नियंत्रण से जुड़े अनेक कार्य शामिल हैं।
