12 लाख वर्ग मीटर का हार्बिन बर्फ और हिम पार्क खुला
(CRI)09:42:52 2025-12-18

27वें हार्बिन बर्फ और हिम पार्क के भीतर का बड़ा हिममानव। (हार्बिन बर्फ और हिम पार्क)
पेइचिंग समयानुसार 17 दिसंबर को, चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्बिन शहर में 27वां हार्बिन बर्फ और हिम पार्क खुल गया।
इस बार के हार्बिन बर्फ और हिम पार्क का कुल क्षेत्रफल 12 लाख वर्ग मीटर है, जिसमें कुल बर्फ और हिम का इस्तेमाल 4 लाख घन मीटर से ज़्यादा है। इससे यह अपने इतिहास का सबसे बड़ा पार्क बन गया है। सपनों की तरह इस बड़ी बर्फ़ की दुनिया में, सभी शानदार बर्फ़ की मूर्तियों का आनंद लेने के साथ-साथ लोग सुपर आइस स्लाइड और स्नोफ़्लेक फ़ेरिस व्हील आदि बहुत लोकप्रिय मनोरंजन सुविधाओं का अनुभव कर सकते हैं। यहां के मिलनसार और मेहमाननवाज़ कर्मचारी देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने के लिए मौजूद हैं।