भारत स्थित चीनी दूतावास में "लानतिंग · साहित्यिक कला-समागम" चीनी सुलेख-चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित


चित्र भारत स्थित चीनी दूतावास से है

14 दिसंबर 2025 को, चीन-भारत राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ की स्मृति में आयोजित श्रृंखलाबद्ध गतिविधियों के समापन कार्यक्रम के रूप में, भारत स्थित चीनी दूतावास तथा भारत-चीन आर्थिक एवं सांस्कृतिक संवर्धन संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "लानतिंग · साहित्यिक कला-समागम" चीनी सुलेख एवं चित्रकला प्रदर्शनी का नई दिल्ली में भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में कलाकारों, विभिन्न देशों के राजनयिकों, भारत में निवासरत चीनी नागरिकों एवं प्रवासी समुदाय के प्रतिनिधियों, कला प्रेमियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।


चित्र भारत स्थित चीनी दूतावास से है

दूतावास की उप-मुख्य राजनयिक हे मंग ने अपने संबोधन में कहा कि चीन और भारत दोनों की सभ्यताएँ अत्यंत प्राचीन और समृद्ध रही हैं। यद्यपि दोनों देशों की सुलेख और चित्रकला की शैलियाँ भिन्न हैं, फिर भी इनमें ब्रह्मांड, प्रकृति और जीवन के प्रति उनकी-अपनी गहन अंतर्दृष्टि तथा सुंदर आकांक्षाएँ सन्निहित हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रदर्शनी दोनों देशों के लोगों के बीच आत्मिक संवाद को प्रोत्साहित करेगी तथा पारस्परिक मैत्री और समझ को और सुदृढ़ करेगी।

अतिथिगण कृतियों के समक्ष ठहरकर उनका रसास्वादन करते रहे और बीच-बीच में यादगार तस्वीरें भी लेते रहे। कई दर्शकों ने अनुभव क्षेत्र में स्याही में कलम डुबोकर लेखनी चलाई और रोचक रचनाएँ साकार कीं। इस पुरे स्थल पर हर्षोल्लास और हँसी-खुशी का वातावरण रहा तथा समूचा माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण बना रहा।