चीनी विदेश मंत्री वांग यी संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और जॉर्डन की यात्रा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने 11 दिसंबर को पेइचिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित किया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने 11 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और जॉर्डन के विदेश मंत्रियों के निमंत्रण पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी 12 से 16 दिसंबर तक तीनों देशों की यात्रा करेंगे।
कुओ च्याखुन ने बताया कि चीन ने हमेशा इन तीनों देशों के साथ संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखा और आगे बढ़ाया है। इस यात्रा के माध्यम से चीन को उम्मीद है कि आपसी राजनीतिक विश्वास और प्रगाढ़ होगा, विकास रणनीतियों में तालमेल और सामंजस्य बढ़ेगा, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग और आदान-प्रदान का दायरा विस्तृत होगा तथा बहुपक्षीय सहयोग को और मज़बूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह दौरा चीन और तीनों अरब देशों के बीच संबंधों को एक नए और उच्चतर स्तर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
प्रवक्ता ने यह भी उल्लेख किया कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और जॉर्डन तीनों ही अरब लीग के प्रमुख सदस्य राष्ट्र हैं। ज्ञातव्य है कि चीन अगले वर्ष दूसरे चीन-अरब शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। वांग यी की इस यात्रा के दौरान तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श और समन्वय किया जाएगा।