शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा पर अध्ययन की संगोष्ठी आयोजित

(CRI)14:26:59 2025-12-10

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा पर अध्ययन की संगोष्ठी 9 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने संगोष्ठी में भाषण दिया।

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा लगातार विकसित होने वाला और खुला मार्क्सवादी सिद्धांत है, जो हमेशा समय के साथ आगे खड़े रहकर दुनिया के नए मुद्दों के जवाब देती है। शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा चीन की कूटनीति के विकास को शक्तिशाली वैचारिक हथियार और वैज्ञानिक निर्देशन देती है। सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने खुद सिलसिलेवार मुख्य सैद्धांतिक और व्यावहारिक नवाचार को बढ़ावा दिया। उनके नेतृत्व में चीन के विदेशी कार्य में ऐतिहासिक प्रगति और परिवर्तन हुआ।

वांग यी ने कहा कि नए युग में कूटनीति की असाधारण यात्रा का सिंहावलोकन करते हुए हम और गहन रूप से समझ रहे हैं कि शी चिनफिंग की रणनीतिक नेतृत्व मूल गारंटी है। चीनी विशेषता पर कायम रहना विश्वास का आधार है। मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण शानदार बैनर है। चीनी शैली के आधुनिकीकरण के लिए बेहतर अंतर्राष्ट्रीय वातावरण तैयार करना जरूरी मिशन है। हम चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के कार्य में नए और बड़े योगदान देंगे।