चीनी उपप्रधान मंत्री ने अमेरिकी वित्त मंत्री और व्यापार प्रतिनिधि के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की

(CRI)10:52:56 2025-12-08

5 दिसंबर की रात चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की।

दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की बुसान भेंट-वार्ता और 24 नवंबर को फोन पर हुई बातचीत में बनी समानताओं को अच्छी तरह लागू करने और अगले चरण में व्यावहारिक सहयोग करने तथा आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में एक दूसरे की चिंताओं का समुचित समाधान करने पर विचारों का गहन और रचनात्मक आदान-प्रदान किया।

दोनों पक्षों ने चीन अमेरिका क्वालालुंपर व्यापार वार्ता में प्राप्त उपलब्धियों के कार्यांवयन का सकारात्मक मूल्यांकन किया। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक नेतृत्व में चीन-अमेरिका व्यापार सलाह मशिवरे तंत्र की भूमिका निभाकर सहयोग की सूची निरंतर बढ़ाने और समस्याओं की सूची घटानी चाहिए ताकि चीन अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक सम्बंध निरंतर आगे बढ़ें।