ली छ्यांग ने राज्य परिषद की स्थाई बैठक बुलायी

(CRI)10:52:24 2025-12-08

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 5 दिसंबर को राज्य परिषद की स्थाई बैठक बुलायी। इस बैठक में ऊर्जा संरक्षण और कार्बन घटाने के कार्य का अध्ययन किया गया, उद्यमों से सम्बंधित कानूनी प्रवर्तन को मानक बनाने के विशेष अभियान की रिपोर्ट सुनी तथा प्रशासनिक कानूनी प्रवर्तन निगरानी नियमावली (मसौदे) को पारित किया, दमकल कर्मचारी एवं बचावकर्मी कानून (मसौदे) पर विचार किया और पूरी श्रृंखला में तंबाकू से जुड़ी गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रहार करने का इंतजाम किया।

इस बैठक में कहा गया कि ऊर्जा संरक्षण और कार्बन घटाना कार्बन पीकिंग और कार्बन मध्यस्थता बढ़ाने और विकास तरीके के हरित परिवर्तन में तेजी लाने का अहम उपाय है। हमें अधिक ऊंचे स्तर और ऊंची गुणवत्ता से ऊर्जा संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के कार्य को बखूबी अंजाम देना चाहिए। हमें आम लक्ष्य से केंद्रित रहकर विभिन्न स्थानों की ठोस स्थिति के मुताबिक आर्थिक विकास में हरित परिवर्तन पूरा करना चाहिए। इस दौरान हमें बाजार तंत्र संपूर्ण बनाना और पूरे समाज की सक्रियता उजागर करनी चाहिए ताकि हरित उत्पादन व जीवन तरीका बन जाए।

इस बैठक में कहा गया कि उद्यमों से सम्बंधित कानूनी प्रवर्तन वाणिज्य माहौल के सुधार औऱ बाजार के स्थिर अनुमान से जुड़ा है। हमें कानूनी प्रवर्तन के मानकीकरण का स्तर निरंतर उन्नत करना चाहिए ताकि प्रशासनिक अधिकार हमेशा कानूनी शासन की पटरी पर चले।

इस बैठक में तंबाकू सम्बंधी गैर कानूनी गतिविधियों पर सख्त प्रहार करने का काम भी इंतजाम किया गया। पूरी श्रृंखला में तंबाकू के उत्पादन, भंडारण, लॉजिस्टिक्स, वितरण और बिक्री में निगरानी और कानूनी प्रवर्तन की मजबूती पर जोर लगाया गया।