होह्होत शेंगलो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परीक्षण उड़ान सफल


चित्र VCG से है

25 नवंबर को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के होह्होत शेंगलो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने वास्तविक परिस्थितियों में किए गए परीक्षण उड़ान को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके साथ ही यह परियोजना निर्माण चरण से आगे बढ़कर अब औपचारिक उड़ान संचालन की तैयारी के चरण में प्रवेश कर गई है।

परीक्षण उड़ान किसी भी नए हवाईअड्डे के उद्योग-स्तरीय स्वीकृति से पहले की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है। इस बार की परीक्षण उड़ान एयर चाइना द्वारा संचालित की गई और कुल लगभग 500 मिनट तक चली। मान्यता परीक्षण में पाया गया कि होह्होत शेंगलो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उड़ान संचालन प्रक्रियाएँ, रनवे और टैक्सीवे मानक, संचार–नेविगेशन प्रणाली, उड़ान क्षेत्र की सतह की स्थिति तथा टैक्सीमार्किंग सभी मुख्य संकेतक सामान्य और उद्योग मानकों के अनुरूप हैं।

होह्होट शेंगलो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो कि चीज के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र का प्रथम 4F श्रेणी का हवाई अड्डा है, वर्तमान चरण में वर्ष 2030 तक 2 करोड़ 80 लाख यात्रियों की वार्षिक आवागमन क्षमता, 3.2 लाख टन माल एवं डाक प्रेषण क्षमता तथा 2.44 लाख विमान आवागमन लक्ष्य को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है। यह हवाई अड्डा एयरबस A380 जैसे बड़े विमानों के संचालन की आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से पूरा करने में सक्षम है।

होह्होट शेंगलो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण पूर्ण होने और संचालन में आने के बाद, निर्धारित योजना के अनुसार होह्होट बैथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की विमानन सेवाओं का दायित्व संभालेगा। यह उत्तर चीन के महत्वपूर्ण विमानन केंद्र, पेयचिंग–थ्येनचिन–हपेई हवाई अड्डा समूह के प्रमुख वैकल्पिक अवतरण हवाई अड्डे, प्रथम श्रेणी के विमानन बंदरगाह तथा “बेल्ट ऐंड रोड” पहल के एक महत्त्वपूर्ण परिवहन केंद्र के रूप में विकसित होगा।