चीनी वैज्ञानिकों का कमाल-अब वायुमंडल से निकल पाएगा पीने का पानी, दुनिया को बड़ी सौगात

(CRI)10:33:28 2025-12-04

पिछले दिनों चीन के शांगहाई स्थित वैज्ञानिकों ने वायुमंडल की हवा से पीने का पानी निकालने का सफल तरीका इजाद किया है। इसके तहत वैज्ञानिकों ने एक समग्र एटमोस्फेरिक वॉटर हार्वेस्टिंग सॉल्यूशन पेश किया है। माना जा रहा है कि यह दुनिया भर में स्वच्छ और आसानी से पीने के पानी को प्राप्त करने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। चीनी वैज्ञानिकों की यह सफलता और नवाचार खासतौर पर पानी की कमी वाले देशों और इलाकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

शांगहाई च्याओथोंग विश्वविद्यालय में किए गए ताजा शोध के तहत पानी निकालने के लिए तीन तकनीकी उपाय पेश किए गए हैं। जिनमें वाष्पीकरण, अवशोषण और हीट पंप शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग मौसम की स्थितियों में पानी की कमी को दूर करने के लिए तैयार किया गया है। जैसे कि ज़्यादा तापमान और नमी, कम तापमान और नमी, और कम नमी के साथ तापमान की अधिकता वाले वातावरण के लिए यह शोध उपयोगी हो सकता है। शोधकर्ताओं की टीम का दावा है कि यह वायुमंडलीय जल निष्कर्षण के क्षेत्र में चीन के लिए फॉलोअर से लीडर बनने वाला बड़ा बदलाव है। इस पद्धति में वायुमंडलीय नमी को पानी में संघनित करना शामिल है, जो एक विकेंद्रीकृत और नवीकरणीय मीठे पानी का स्रोत देता है। यह तकनीक खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जहां भूजल के स्रोत कम हैं या जल आपूर्ति अस्थिर रहती है।

रिपोर्ट के अनुसार चीनी शोधकर्ताओं की इस खोज को शांगहाई की एक तकनीकी कंपनी एटमोसवेल (Atmoswell) ने पेश किया है। जिसे यूनिवर्सटी के स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऊर्जा-जल-हवा के लिए अंतः विषय नवाचार टीम के शुरुआती काम से बनाया गया है। इस टीम के प्रमुख वैज्ञानिक और 2023 के ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ विजेता वांग रुचू कहते हैं कि, "हवा से पीने लायक पानी निकालना इंसानियत के सबसे बड़े सपनों में से एक है ताकि पानी के असमान वितरण को ठीक किया जा सके।"