पेइचिंग पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति
(CRI)10:51:11 2025-12-04
3 दिसंबर को दोपहर के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तीन दिवसीय चीन-यात्रा के लिए पेइचिंग में पहुंचे। यह उन की चौथी चीन-यात्रा है।
फ्रांस नये चीन के साथ राजदूत स्तरीय राजनयिक सम्बंध स्थापित करने वाला पहला प्रमुख पश्चिमी देश है।