चीन ने अमेरिका से बड़ी सावधानी से थाईवान सवाल से निपटने का अनुरोध किया
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 3 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र के साथ किसी भी तरह की आधिकारिक आवाजाही करने का डटकर विरोध करता है। यह पक्ष निरंतर और स्पष्ट है। थाईवान सवाल चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है। वह चीन-अमेरिका सम्बंध में पहली रेड लाइन है, जिसे पार नहीं किया जा सकता। एक चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका सम्बंध का राजनीतिक आधार है।
ध्यान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक अधिनियम पर हस्ताक्षर किये, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्रालय से नियमित रूप से अमेरिका-थाईवान सम्बंध की समीक्षा की मांग की गई।
इस मामले को लेकर सम्बंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बात कही।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका से एक चीन सिद्धांत और दोनों देशों के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों के मुताबिक बड़ी सावधानी से थाईवान सवाल से निपटने, अमेरिका तथा थाईवान के बीच आधिकारिक आवाजाही बंद करने और कथित थाईवान स्वतंत्रता की विभाजन शक्ति को किसी भी गलत संकेत को नहीं भेजने का अनुरोध करता है।