पहले दस महीने में चीन के सॉफ्टवेयर व्यवसायों की आय 13.2 प्रतिशत बढ़ी

(CRI)13:32:05 2025-12-03


चित्र VCG से है

चीनी उद्योग और सूचना तकनीक मंत्रालय से 2 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से इस अक्तूबर तक चीन के सॉफ्टवेयर और सूचना तकनीक उद्योग का संचालन बेहतर रहा। सॉफ्टवेयर कारोबार की आमदनी में स्थिर बढ़ोतरी हुई और सॉफ्टवेयर निर्यात की वृद्धि बनी रही।

इस साल के पहले दस महीने में चीन के सॉफ्टवेयर कारोबार की कुल आय 125 ख़रब 10 अरब 40 करोड़ युवान दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 13.2 प्रतिशत अधिक थी। सॉफ्टवेयर उद्योग का कुल मुनाफा 15 ख़रब 72 अरब 10 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 7.7 प्रतिशत बढ़ा। सॉफ्टवेयर व्यवसाय का निर्यात 51 अरब 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जो साल दर साल 6.7 प्रतिशत बढ़ा।

पहले दस महीने में सॉफ्टवेयर उत्पादों की आय 26 ख़रब 50 अरब 40 करोड़ युवान थी, जो साल दर साल 11.2 प्रतिशत बढ़ी। समग्र व्यवसाय की आय में उसका अनुपात 21.2 प्रतिशत था। सूचना तकनीक सेवा की आय 86 ख़रब 5 अरब 30 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 14.4 प्रतिशत बढ़ी। इसमें क्लाउड कम्प्यूटिंग और बिग डेटा सेवा की आय 13 ख़रब 7 अरब 80 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 13.4 प्रतिशत बढ़ी।

उधर सूचना सुरक्षा उत्पाद और सेवा की आय 181 अरब युवान दर्ज हुई, जो साल दर साल 6.5 प्रतिशत बढ़ी।