हांगकांग में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाकर शोक जताया गया

(CRI)10:17:42 2025-12-01


चित्र VCG से है

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 29 नवंबर को राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाकर शोक जताने की रस्म आयोजित की।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली का चिउ जॉन, सीपीसी की केंद्रीय समिति के हांगकांग व मकाओ कार्यालय और राज्य परिषद के हांगकांग व मकाओ कार्यालय के अधिकारी श्यू छिफांग समेत अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया।

वहीं, हांगकांग में केंद्रीय सरकार के संपर्क कार्यालय ने भी भीषण अग्निकांड में मृतकों और मारे गए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाकर शोक जताने की रस्म आयोजित की।