चीन और मलेशिया ने समुद्री मुद्दों पर अपनी दूसरी द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की

(CRI)08:27:25 2025-11-26

24 नवंबर को, समुद्री मुद्दों पर दूसरी चीन-मलेशिया द्विपक्षीय वार्ता चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइतुंग और मलेशियाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक नुसीरवान ज़ैनिल आबिदीन ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख समुद्री विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने समुद्री मुद्दों पर पहली चीन-मलेशिया द्विपक्षीय वार्ता के बाद से दोनों देशों के बीच समुद्री आदान-प्रदान और सहयोग में हुई सकारात्मक प्रगति की उच्च प्रशंसा की, और दक्षिण चीन सागर की वर्तमान स्थिति पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही विभिन्न समुद्री क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की सक्रिय रूप से खोज की और कई सहमतियों पर पहुंचे।

दोनों पक्षों ने दोनों देशों के नेताओं द्वारा बनी महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करने, द्विपक्षीय वार्ता मंच की भूमिका का और अधिक लाभ उठाने, आपसी विश्वास को निरंतर गहरा करने, सहयोग को बढ़ावा देने और मैत्री को बढ़ावा देने तथा द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को बनाए रखने में और अधिक योगदान देने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने साझा चिंता के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।