25 नवंबर को लांच किया जाएगा शनचो-22 अंतरिक्ष यान
(CRI)13:21:36 2025-11-25

चीन का शनचो-22 अंतरिक्ष यान योजनानुसार 25 नवंबर को पश्चिमी चीन के च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांच किया जाएगा।
अब शनचो-21 क्रू दल के अंतरिक्ष यात्रियों का कक्षा में कार्य सामान्य रूप से चल रहा है और उनकी स्थिति अच्छी है।