वांग यी किर्गिज़स्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान का दौरा करेंगे

(CRI)09:31:46 2025-11-18

17 नवंबर को, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के अनुसार, किर्गिस्तान के विदेश मंत्री जीनबेक कुलुबायेव, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियोर सैइदोव, और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरुद्दीन के निमंत्रण पर, चीनी विदेश मंत्री वांग यी 19 से 22 नवंबर तक किर्गिज़स्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान का दौरा करेंगे और क्रमशः तीनों देशों के विदेश मंत्री के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे।