दक्षिण चीन सागर में बमवर्षक दल की नियमित गश्त

(CRI)09:17:40 2025-11-17

चीनी जन मुक्ति सेना (पीएलए) की दक्षिणी थिएटर कमान के प्रवक्ता, वायु सेना के वरिष्ठ कर्नल थ्येन चुनली ने कहा कि14 नवंबर को पीएलए की दक्षिणी थिएटर कमान ने दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त के लिए एक बमवर्षक दल का गठन किया।

प्रवक्ता ने कहा कि फ़िलीपींस हाल के दिनों में बाहरी ताक़तों को उकसाकर तथाकथित संयुक्त गश्त आयोजित करने की कोशिश कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उनके अनुसार, चीन ने फ़िलीपींस को कड़ी चेतावनी दी है कि वह ऐसी भड़काऊ गतिविधियाँ और तनाव बढ़ाने वाले कदम तुरंत रोके।

थ्येन चुनली ने बताया कि दक्षिणी थिएटर कमान के बल पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्व निभा रहे हैं और दक्षिण चीन सागर में राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय शांति की दृढ़ता से रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चीन के अधिकारों का उल्लंघन करने या क्षेत्र में किसी तरह की उथल-पुथल मचाने की कोशिश करने वाला कोई प्रयास सफल नहीं होगा।