वांग यी ने कज़ाख राष्ट्रपति के सहायक मूरत नूर्टलेउ से मुलाकात की

(CRI)11:00:10 2025-11-14

13 नवंबर को, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने देश की राजधानी पेइचिंग में कज़ाख राष्ट्रपति के अंतर्राष्ट्रीय निवेश एवं व्यापार सहयोग मामलों के सहायक मूरत नूर्टलेउ से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि चीन और कज़ाखस्तान के राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए स्पष्ट रणनीतिक दिशा निर्धारित की है। दोनों देशों के संबंधों में गहरा आपसी विश्वास, विकास की व्यापक संभावनाएँ और सहयोग के अपार अवसर निहित हैं। उन्होंने कहा कि चीन, कज़ाखस्तान के साथ मिलकर चीन-कज़ाखस्तान स्थायी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, चीन बहुपक्षीय ढाँचे के तहत कज़ाखस्तान के साथ सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए भी तैयार है।

मूरत नूर्टलेउ ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए राष्ट्रपति कसीम जोमार्ट टोकायेव का स्नेहिल अभिवादन पहुँचाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत चार वैश्विक पहलें आज की विश्वव्यापी चुनौतियों के समाधान की दिशा में ठोस मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि कज़ाखस्तान, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बनी सहमति को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा कज़ाखस्तान-चीन स्थायी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन के साथ मिलकर कार्य करने को तत्पर है।