जी7 के विदेश मंत्रियों के बयान पर चीन की प्रतिक्रिया

(CRI)08:29:38 2025-11-14

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 13 नवंबर को जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान को लेकर बताया कि इस बयान ने फिर एक बार चीन पर कलंक लगाया और उद्दंडतापूर्ण रूप से चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया। चीन इसके प्रति जबरदस्त असंतोष व्यक्त करता है और इसका डटकर विरोध करता है।

ध्यान रहे जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने हाल ही में कथित चीन के सैन्य शक्ति के विस्तार और नाभिकीय भंडारण में वृद्धि होने पर चर्चा की और पेइचिंग से स्पष्टीकरण करने के लिए कहा।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता है और प्रतिरक्षा नीति अपनाता है। चीन हमेशा अपनी नाभिकीय शक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के न्यूनतम स्तर पर बनाए रखता है।

प्रवक्ता ने जी-7 ग्रुप से आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण और हथियारीकरण बंद करने का अनुरोध भी किया।