चीनी उपप्रधान मंत्री ने नोर्वे के विदेश मंत्री से मुलाकात की

(CRI)08:46:30 2025-11-13

चीनी उपप्रधान मंत्री तिंग श्वेशांग ने 11 नवंबर को पेइचिंग में नोर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईड से मुलाकात की।

तिंग ने कहा कि चीन और नोर्वे की जनता के बीच परंपरागत मित्रता है। दोनों देशों के सम्बंधों का स्थिर व स्वस्थ विकास हो रहा है। 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन ने भावी पाँच साल में चीन के विकास की महान रूपरेखा खींची है, जो दोनों देशों के सहयोग के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा। दोनों पक्षों को पारस्परिक राजनीतिक विश्वास तथा रणनीतिक संवाद मजबूत कर आर्थिक व व्यापारिक निवेश, हरित परिवर्तन तथा जलवायु परिवर्तन के निपटारे में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना चाहिए ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण लाया जा सके।

ईड ने कहा कि नोर्वे एक चीन नीति पर कायम रहता है औऱ द्विपक्षीय सम्बंध और उन्नत कर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग निरंतर नये स्तर पर बढ़ाने को तैयार है।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी उस दिन ईड के साथ औपचारिक वार्ता की।