अन्हुई चेंगकान में अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर मछली की बत्तियों से रातें जगमगाईं
(जन-दैनिक ऑनलाइन)10:57:23 2025-11-12
9 नवंबर को, अन्हुई प्रांत के ह्वांगशान जिले के हुईझोउ क्षेत्र में स्थित प्राचीन गाँव चेंगकान में एक अनोखी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर मछली की बत्तियों की शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इस शोभायात्रा में अनेक पर्यटक शामिल होकर पारंपरिक लोककलाओं और रीति-रिवाजों के आकर्षण का आनंद लेते दिखाई दिए।
